स्कूल से लौट रही छात्रा से चेन छीनकर भागे उचक्के, ग्रामीणों ने पकड़ा

21 Mar 2025 11:35:22

महराजगंज। परसामलिक क्षेत्र में एक 9 वर्षीय छात्रा से चेन लूटने का मामला सामने आया है। गुरुवार को परीक्षा देकर घर लौट रही ग्राम निपनिया निवासी वर्षा (पुत्री जोगिंदर) को तीन उचक्कों ने सुनसान स्थान पर रोक लिया। आरोपितों ने उसकी गर्दन पर धारदार ब्लेड रखकर डराया और गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले।

डरी-सहमी छात्रा जब घर पहुंची, तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण तुरंत बाइक से आरोपितों का पीछा करने लगे। बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार गांव के पास ग्रामीणों ने तीनों उचक्कों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

छात्रा की मां, नीतू, ने परसामलिक पुलिस को तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपितों को थाने लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Powered By Sangraha 9.0