गर्मियां शुरू, पुराना एक्सपायरी और मिलावटी माल बेचने की तैयारी जोरों पर

21 Mar 2025 13:38:20

महराजगंज। जिले में गर्मी बढ़ते ही एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक खपाने का खेल शुरू हो गया है। कई दुकानों पर पुरानी कोल्ड ड्रिंक बेची जा रही हैं, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, गोरखपुर से सस्ते में एक्सपायरी स्टॉक लाकर ग्रामीण बाजारों में बेचा जा रहा है, जहां लोग इसे जांच नहीं पाते। प्रशासनिक कार्रवाई के तहत ऐसे उत्पाद मिलने पर दुकान सीज और बिक्री पर रोक लगाई जाती है।

इसी तरह, नवरात्र को देखते हुए मिलावटी घी बाजार में उतारा जा रहा है। सस्ते दाम पर बिक रहे घी में पाम ऑयल और बटर ऑयल की मिलावट की जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसमें केमिकल मिलाने से हृदय रोग का खतरा रहता है। ग्राहक सस्ते घी से बचें और शुद्धता की जांच करें।

Powered By Sangraha 9.0