पीएम इंटर्नशिप की समय सीमा बढ़ी, अब 31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

22 Mar 2025 11:33:00

महराजगंज। पीएम इंटर्नशिप योजना की आवेदन समय सीमा बढ़ाकर अब 31 मार्च कर दी गई है। पहले यह तिथि 12 मार्च तय थी, लेकिन युवाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे बढ़ाया गया है। सेवायोजन विभाग अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

विभाग के अनुसार, जिले में लगभग 50 हजार युवा बेरोजगार हैं, जिनमें से 5 हजार से अधिक आईटीआई और अन्य तकनीकी डिप्लोमा धारक हैं। अब तक 600 से अधिक युवा इस योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं। जो युवा अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अब 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Powered By Sangraha 9.0