रमजान में फलों और मेवों की बढ़ी कीमतें, इफ्तार बजट पर असर

22 Mar 2025 12:15:11

महराजगंज। रमजान के दौरान फलों और मेवों की मांग बढ़ने से बाजार में कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। फलों की आपूर्ति कम होने से सेब, अंगूर, केला, संतरा और पपीता महंगे हो गए हैं। सेब का दाम 120 रुपये किलो से बढ़कर 240 रुपये किलो तक पहुंच गया है, जबकि अंगूर 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

नवरात्र भी करीब होने से मांग और अधिक बढ़ गई है, जिससे फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार, मेवे और रिफाइंड तेल के दाम में भी वृद्धि हुई है। मखाना 1200 से 1500 रुपये प्रति किलो, काजू 900 रुपये किलो और बादाम 800 रुपये किलो तक पहुंच गया है। बढ़ती महंगाई का असर इफ्तार के दस्तरख्वान पर भी पड़ रहा है, जिससे लोगों को अपने बजट में कटौती करनी पड़ रही है।

Powered By Sangraha 9.0