गर्मी से बचाव के लिए रोडवेज बस स्टेशन पर स्थापित होगा सहायता बूथ

23 Mar 2025 10:28:59

महराजगंज। यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए परिवहन निगम ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब रोडवेज बस स्टेशन पर एक सहायता बूथ स्थापित किया जाएगा, जहां यात्रियों को ओआरएस पैकेट, उल्टी-दस्त और चक्कर आने की दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इस सुविधा के लिए अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक कर्मी भी तैनात किया जाएगा।

परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक द्वारा डिपो एआरएम और सीएमओ को पत्र भेजा गया है, जिसके बाद इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी की जा रही है। मौसम विभाग ने इस बार तीव्र गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है, जिसे देखते हुए यूपी परिवहन निगम ने यह कदम उठाया है।

गर्मियों में बढ़ते तापमान के कारण यात्रियों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी सहायता बूथ पर मौजूद रहेगा। धूप के कारण किसी यात्री की तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। सहायता बूथ पर जरूरी दवाओं के अलावा ओआरएस और ग्लूकोज भी निशुल्क वितरित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को लू और डिहाइड्रेशन से बचाव में मदद मिलेगी।

Powered By Sangraha 9.0