माँ के पास सो रहे एक महीने के बच्चे को उठाकर ले गया जंगली जानवर, दहशत

24 Mar 2025 12:28:08

महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के धोतीयहवा गांव में जंगली जानवर के आतंक से दहशत का माहौल है। रविवार देर रात करीब 3 बजे एक माह के मासूम को उसकी मां के पास से उठा ले जाने की घटना सामने आई है।

बच्चे के पिता राममूरत मौर्य के अनुसार, उनकी पत्नी करिश्मा बच्चे के साथ सो रही थीं, तभी अचानक एक जंगली जानवर आया और नवजात को उठा ले गया। करिश्मा ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन जानवर भागने में सफल रहा।

क्षेत्र के लोग इस घटना से दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन जंगली जानवरों का गांव में आना आम बात हो गई है। कभी तेंदुए ग्रामीणों पर हमला करते हैं तो कभी जंगली जानवर बच्चों को उठा ले जाते हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही अड्डा चौकी पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग रात में बाहर निकलने से डर रहे हैं। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।

Powered By Sangraha 9.0