आईटीएम कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव: 45 छात्रों को मिली अच्छे पैकेज पर नौकरी

25 Mar 2025 19:19:35

महराजगंज। आईटीएम कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक और आईटीटीआई द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कार्यक्रम में 45 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ। प्रतिष्ठित कंपनियों ने उन्हें 19,900 से 24,000 रुपये प्रतिमाह वेतन पर नियुक्त किया।

कॉलेज प्रशासन के अनुसार, यह प्लेसमेंट अभियान छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और योग्य छात्रों का चयन किया। चयनित छात्रों को उनके तकनीकी कौशल और योग्यता के आधार पर नौकरियां मिलीं।

कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। छात्रों में भी इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है।

Powered By Sangraha 9.0