आग की चपेट में आए दूसरे युवक ने तोड़ा दम, परिवार में मचा हाहाकार

25 Mar 2025 21:32:00

फरेंदा। भगवतनगर परसिया के कुड़ियहवां टोले में 17 मार्च को एक आवासीय मकान में अचानक लगी आग ने दो लोगों की जान ले ली। पहले ही एक युवक की मौत हो चुकी थी, वहीं सोमवार देर रात गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।

घटना दोपहर करीब 11:30 बजे हुई जब महेंद्र चौधरी के घर में आग लग गई। मकान में रखे डीजल और पेट्रोल की वजह से आग तेजी से फैल गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां लगीं। इस दौरान रविंदर चौधरी और अच्छेलाल गंभीर रूप से झुलस गए थे। इलाज के दौरान अच्छेलाल की अगले दिन मौत हो गई, जबकि रविंदर सात दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद चल बसा।

Powered By Sangraha 9.0