छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू से हत्या, परतावल में सनसनी

25 Mar 2025 11:26:06

महराजगंज। परतावल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महंत अवेद्यनगर वार्ड में छोटे भाई किशन मद्धेशिया ने अपने बड़े भाई संदीप मद्धेशिया (22) पर आधी रात को चाकू से हमला कर दिया। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

गंभीर रूप से घायल संदीप को परिजनों ने तुरंत परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। ​

Powered By Sangraha 9.0