रौतार पंचायत में मनरेगा घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

27 Mar 2025 18:07:01

महराजगंज। जिले के निचलौल ब्लॉक के ग्राम पंचायत रौतार में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक पर मनरेगा फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ों दिहाड़ी मजदूरों को काम से वंचित रखा गया है, जबकि कुछ चुनिंदा लोगों के खातों में धनराशि स्थानांतरित की गई है। इस पर ग्राम प्रधान पुंडरीक पटेल ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

रौतार पंचायत में मनरेगा कार्यों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। यदि प्रशासन ने जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो यह मामला और तूल पकड़ सकता है। अब देखना होगा कि जांच के बाद सच्चाई क्या सामने आती है और क्या दोषियों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।

Powered By Sangraha 9.0