बदहाल शिक्षा व्यवस्था, विद्यालयों में शिक्षक कर रहे इस तरह की लापरवाही

27 Mar 2025 11:30:59

महराजगंज। निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की लापरवाही के चलते शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। बुधवार को निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं। कुछ विद्यालयों में परीक्षा के दौरान बच्चे खेलते नजर आए, तो कहीं शिक्षक प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होते ही विद्यालय छोड़कर चले गए।

प्राथमिक विद्यालय बहरौली में दोपहर 12:40 बजे बच्चे पोखरी किनारे खेलते मिले, जिससे उनके चोटिल होने की आशंका बनी रही। वहीं, कुछ शिक्षक मोबाइल में व्यस्त दिखे, जबकि प्रधानाचार्य अमित कुमार परीक्षा से संबंधित कार्यों में लगे थे। विद्यालय में 255 बच्चों में से 245 उपस्थित थे, और 6 शिक्षक व 2 शिक्षामित्र तैनात थे।

प्राथमिक विद्यालय कपियां में 12:16 बजे लंच के दौरान बच्चे विद्यालय के बाहर कूड़े के ढेर के पास रखी डस्टबिन पर खेलते नजर आए। विद्यालय का मुख्य द्वार खुला था, लेकिन कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं दिखा। विद्यालय में कुल 68 बच्चे पंजीकृत हैं।

शिक्षा विभाग की अनदेखी और शिक्षकों की मनमानी से विद्यालयों में अनुशासनहीनता देखने को मिल रही है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

Powered By Sangraha 9.0