नौकरी के नाम पर ठगी और दुष्कर्म, पिता-पुत्र पर केस दर्ज

29 Mar 2025 10:57:27

महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता, जो कानून की पढ़ाई कर रही है, ने बताया कि कॉलेज में उसकी दोस्ती विश्वास विश्वकर्मा से हुई, जो उसका सीनियर था। विश्वास ने उसे अपने पिता रामजनम से मिलवाया, जिन्होंने ब्लॉक में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। इसके बदले दो लाख रुपये मांगे गए। जब पीड़िता ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो आरोपियों ने उसकी पिकअप गाड़ी और शैक्षणिक प्रमाणपत्र रख लिए।

कुछ समय बाद, उसे एक नियुक्ति पत्र दिया गया, लेकिन जब वह सदर ब्लॉक पहुंची, तो ज्वाइनिंग लेटर फर्जी निकला। 25 फरवरी को विश्वास ने उसे प्रमाणपत्र और गाड़ी लौटाने के बहाने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 27 मार्च को पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की।

प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Powered By Sangraha 9.0