खेल के दौरान नाराज हुई 10 वर्षीय बच्ची ने की आत्महत्या

30 Mar 2025 19:40:49

महराजगंज। कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा खास गांव में शनिवार को एक 10 वर्षीय बच्ची ने खुदकुशी कर ली। खेल के दौरान हुए विवाद से नाराज होकर वह कमरे में चली गई और दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना के अनुसार, बड़हरा खास निवासी आसमां अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। खेल के दौरान बच्चों के बीच बहस हो गई और कुछ ने उसे चिढ़ा दिया। इससे आहत होकर वह चुपचाप घर चली गई। परिजनों ने जब काफी देर तक उसकी आवाज नहीं सुनी तो खिड़की से झांककर देखा, तो वह फंदे से लटकी हुई थी।

बच्ची के बाबा निजामुद्दीन और चाचा अजमल ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

आसमां के तीन भाई हैं और उसके पिता फैसल कुवैत में काम करते हैं। वह हाल ही में 25 मार्च को वहां गए थे। मां जेबुन निशा और परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। मां ने बताया कि बेटी खेलने के बाद चुपचाप घर आई थी, लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया। परिवार को समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

Powered By Sangraha 9.0