परतावल सीएचसी में हाईटेक इमरजेंसी वार्ड का शुभारंभ

30 Mar 2025 19:53:26

महराजगंज। जिले के परतावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वातानुकूलित इमरजेंसी वार्ड का शुभारंभ किया गया। इस वार्ड में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन बेड, मॉनिटर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, ईसीजी मशीन और अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इस नई सुविधा से गंभीर रूप से बीमार और आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजों को तुरंत इलाज मिल सकेगा, जिससे जान बचाने में सहायता मिलेगी।

आपातकालीन सेवाओं में होगा सुधार
परतावल सीएचसी में अब तक अत्याधुनिक आपातकालीन वार्ड की सुविधा नहीं थी, जिससे गंभीर मरीजों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल या अन्य बड़े चिकित्सा केंद्रों पर रेफर किया जाता था। इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इस नए इमरजेंसी वार्ड के शुरू होने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी।

Powered By Sangraha 9.0