5 अप्रैल को CM योगी करेंगे रोहिन बैराज का उद्घाटन

31 Mar 2025 19:49:51

महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल को नौतनवा के रतनपुर में रोहिन बैराज का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे लगभग 250 से 300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। बैराज का निर्माण 148 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है, जिससे रतनपुर से लक्ष्मीपुर तक के 65 गांवों के लगभग 16,000 किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी, और लगभग 8,811 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। ​

इस कार्यक्रम की तैयारियों के तहत, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने सभास्थल, पार्किंग, हेलीपैड और बैराज का निरीक्षण किया। उन्होंने सभास्थल के समतलीकरण, जलपान, पानी के टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, मेडिकल कैंप और सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा, पुलिस और एसएसबी को बॉर्डर एरिया सहित आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए गए। ​

कार्यक्रम के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, विधायक नौतनवा सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। ​

रोहिन बैराज परियोजना से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

Powered By Sangraha 9.0