हर वार्ड में बनेगा विवाह भवन, गरीबों को मिलेगी राहत

31 Mar 2025 14:04:56

महराजगंज। शहरवासियों के लिए खुशखबरी है! अब शादी-विवाह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए महंगे मैरिज हॉल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। नगर पालिका प्रशासन ने प्रत्येक वार्ड में विवाह भवन बनाने का फैसला किया है, जिससे खासतौर पर गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

नगर पालिका परिषद महराजगंज में कुल 25 वार्ड हैं, लेकिन अधिकांश में विवाह भवन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे गरीब परिवारों को बिटिया की शादी या अन्य कार्यक्रमों के लिए महंगे मैरिज हॉल बुक करने पड़ते हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका ने चरणबद्ध तरीके से हर वार्ड में विवाह भवन बनाने की योजना बनाई है।

पहले चरण में चार वार्डों में विवाह भवन बनाए जाएंगे, जिनमें मऊपाकड़ वार्ड में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही अन्य तीन वार्डों में भी निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। यह योजना पूरी होने के बाद शहरवासियों को अपने वार्ड में ही विवाह भवन की सुविधा मिल सकेगी, जिससे शादी और अन्य समारोह आसानी से संपन्न हो सकेंगे।

नगर पालिका प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस योजना को जल्द ही पूरे शहर में लागू किया जाएगा, जिससे हर वार्ड में एक विवाह भवन की सुविधा उपलब्ध होगी। यह कदम गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।

Powered By Sangraha 9.0