हादसे में मौत का शिकार हुई तीनों छात्राओं के घर पहुंचे नौतनवा विधायक

07 Mar 2025 11:18:30

महराजगंज। धानी-फरेंदा हाईवे पर बोलेरो पलटने से मृत तीन छात्राओं के घर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी एसडीएम नवीन कुमार के साथ पहुंचे। परिजनों से मुलाकात की। घटना को दुखद बताते हुए विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया। कहा कि दुख की इस घड़ी में शासन-प्रशासन आप लोगों के साथ है। इस मामले में मुख्यमंत्री से बात कर परिजनों को सभी संभव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास होगा। विधायक ने एसडीएम से कहा कि वह मृत छात्राओं के परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी प्रकिया पूरी कराएं।

पुरन्दरपुर क्षेत्र के बरगदवा विशुनपुर एवं करमहवा बुजुर्ग गांव की तीन छात्रा प्रीति, गायत्री व चांदनी की बीते मंगलवार की सुबह हादसे में मौत हो गई थी। आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गई थीं। छात्राएं परीक्षा देने के लिए बोलेरो से धानी के परीक्षा केन्द्र पर जा रही थीं। हादसे में छात्राओं की मौत पर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेफार्म एक्स पर दुख जताया था।
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी गुरुवार को एसडीएम नवीन कुमार के साथ पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र के बरगदवा विशुनपुर एवं करमहवा बुजुर्ग गांव में पहुंचे। मृत छात्राओं के परिजनों से मुलाकात की।

उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। कहा कि यह घटना बहुत दुःखद है। इसके लिए जो दोषी हैं उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। विधायक ने एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार को मृत छात्राओं के परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कराने को कहा। परिजनों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से बात कर सरकारी योजना से मदद दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम नौतनवा के अलावा चन्द्रप्रकाश मिश्रा, राकेश पांडेय, अमन शुक्ला, शशि जायसवाल, नजरे आलम, ग्राम प्रधान रब्बीस समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Powered By Sangraha 9.0