जेठ ने ससुर को बहलाकर जमीन अपने नाम कराई, विवाद में की सड़क जाम

08 Mar 2025 19:27:14

पनियरा। नगर पंचायत पनियरा स्थित टेमर नाला के पास एनएच-328 मार्ग पनियरा परतावल पर शनिवार सुबह करीब नौ बजे बुजुर्ग दंपति ने भूमि विवाद में सड़क जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर कर जाम खुलवाया। इससे आवागमन आधा घंटा तक बाधित रहा।

मौके पर मौजूद पीड़ित वार्ड नं 11 गांधी नगर निवासी अमरावती देवी ने बताया कि मेरे जेठ ने ससुर को बहला-फुसलाकर भूमि अपने नाम करवा ली है। शनिवार की सुबह मैं काम पर गई थी। घर पर सास-ससुर और मेरी बेटी थी। जेठ के बेटे घर खाली करने को कहकर पीटने लगे। शोर मचाया तो भाग गए। मेरे पास पैसा नहीं है। एक साल से भूमि के लिए न्यायालय में केस लड़ रही हूं। अब बुजुर्ग सास-ससुर और अपने बच्चों को लेकर कहां जाऊं। थानाध्यक्ष पनियरा निर्भय कुमार सिंह के अनुसार, पारिवारिक मामला है। कोर्ट से आदेश लाने को कहा गया है।

Powered By Sangraha 9.0