स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

01 Apr 2025 10:28:59

महराजगंज। शहर के जयप्रकाश नगर वार्ड में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध रूप से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। इस आरोप में दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बिजली विभाग के अवर अभियंता आलोक कुमार की तहरीर पर की गई।

तहरीर के अनुसार, अमित नाम का व्यक्ति अपने एक सहयोगी के साथ उपभोक्ता राजेश निगम के घर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचा था। आरोप है कि उसने मीटर लगाने के लिए पैसे की मांग की। उपभोक्ता ने तुरंत बिजली विभाग में इसकी शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए अवर अभियंता ने जांच के बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रॉय ने बताया कि आरोपी अमित और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Powered By Sangraha 9.0