भिटौली में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, छह शातिर चोर गिरफ्तार

01 Apr 2025 14:15:05

महराजगंज। भिटौली क्षेत्र के शिकारपुर चौराहे से चोरी हुए ट्रैक्टर के मामले में पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के ट्रैक्टर और दो बाइकों के साथ छह शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 22 मार्च की रात की है, जब शिकारपुर चौराहे से सूरज कुमार का ट्रैक्टर चोरी हो गया था। भिटौली पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। रविवार की आधी रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम ने अगया नहर पटरी पर छापा मारा और छह अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का ट्रैक्टर और दो अन्य बाइक भी बरामद की गईं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भिटौली थाना क्षेत्र के दरौली निवासी मोहम्मद नईम, सलमान, सरताज और सेराज अली, महाराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनरा निवासी आफतार अली और पकड़ी खुर्द निवासी किशन गुप्ता के रूप में हुई है। इन सभी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज थे और पुलिस को इनकी तलाश थी।

एसपी सोमेन्द्र मीना ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की। एसओ मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तीन टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने मिलकर इन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Powered By Sangraha 9.0