2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘छावा’

11 Apr 2025 16:20:45
 
chhaava
 
नई दिल्ली। विकी कौशल की नई फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। बुधवार को इस फिल्म ने जबरदस्त उछाल देखा गया। बुधवार की अबतक की इसकी कमाई 270 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
 
इस फिल्म में विकी कौशल और अक्षय खन्ना ने अपने किरदार बखूबी निभाए हैं। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर कई वीडिओज़ सामने आ रहे हैं जिसमे लोग इसे देखने के बाद भावुक होते नज़र आ रहे हैं। उम्मीद है की गुरुवार की रात तक इसके कलेक्शन का आंकड़ा 300 पार चला जायेगा। इसके पहले अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी।
Powered By Sangraha 9.0