जिले में बढे सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस के मामले, डिजिटल युग में युवाओं की रीढ़ की हड्डी पर दबाव

11 Apr 2025 08:59:07

महराजगंज जिले में युवाओं के बीच सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, अनियमित दिनचर्या, कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल का अत्यधिक उपयोग इस समस्या के प्रमुख कारण हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन कई युवा गर्दन में अकड़न, सिर, कमर और पैरों की नसों में खिंचाव जैसी शिकायतों के साथ पहुंच रहे हैं।

बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में 767 मरीजों का उपचार हुआ, जिसमें 23 मरीज सर्वाइकल समस्याओं से पीड़ित थे। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास ने बताया कि ऊंचा सिरहाना रखने, लगातार लैपटॉप पर काम करने और गर्दन झुकाकर मोबाइल चलाने से मांसपेशियों में तनाव बढ़ता है, जिससे यह समस्या उत्पन्न होती है। सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी ने बताया कि सर्वाइकल पीड़ित युवाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसे मरीजों को व्यायाम, फिजियोथेरेपी और दवाओं की सलाह दी जा रही है, साथ ही दिनचर्या में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।

Powered By Sangraha 9.0