ईंट भट्ठे के पास युवक पर धारदार हथियार से हमला, 10 पर केस दर्ज

14 Apr 2025 23:25:34

महराजगंज। जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के केवटहिया में शनिवार रात एक अनुसूचित समुदाय के युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। नगर पालिका परिषद के पंत नगर अमरुतिया वार्ड निवासी अमित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 अप्रैल 2025 की रात करीब 9:30 बजे, जब वह सोहरौना स्थित बुद्ध बिहार से घर लौट रहे थे, तभी केवटहिया ईंट भट्ठे के पास कुछ लोगों ने उनकी बाइक रोक ली और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर बिरजू, राजन, रवि, गोविंद, अविनाश, अनिल, सोहन, संतोषी, गनेश और रंजीत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Powered By Sangraha 9.0