कई दिनों से मंडरा रहा है तेंदुआ, गाँव वालों में दहशत

14 Apr 2025 08:40:48

नौतनवा। थाना क्षेत्र के चकदह गांव टोला शाहपुर के पूरब गोशाला के पास तेंदुआ दिखा। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग उत्तरी चौक रेंज के जंगल के किनारे बसे गांव चकदह के शाहपुर टोले से पूरब सीवान में गोशाला के आसपास करीब एक सप्ताह से तेंदुआ दिख रहा है। ग्रामीण शिवनाथ प्रसाद, श्रीराम, झीनकाई, जगदीश, छैलूराम, दीपचंद, धनेश, मुकेश आदि ने बताया कि गोशाला के पास मक्के के खेत के बगल में तेंदुआ कई दिनों से मंडरा रहा है।

कुछ लोगों ने बताया कि तेंदुए के साथ उसका एक बच्चा भी है। गोशाला में भूसा गिराने के दौरान भी लोगों ने देखा। हॉर्न बजाने के बाद वह चला गया। तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत है। अप्रैल 2024 में चकदह गांव के शाहपुर टोले से पूरब जंगल के किनारे कुटी में रह रहे दो साधुओं पर तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया था, जिसमें से एक साधु की मौत हो गई थी।

Powered By Sangraha 9.0