इन पांच जर्जर सड़कों की हालत में होगा सुधार, टेंडर जारी

14 Apr 2025 07:43:22

 महराजगंज। जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है। बदहाल हो चुकी पांच सड़कों की जल्द मरम्मत शुरू होगी। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद की ओर से इन सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए टेंडर जारी हुआ है। मरम्मत कार्य पर एक करोड़ 48 लाख रुपये खर्च होंगे। इन सड़कों के ठीक हो जाने से राहगीरों को सहूलियत मिलेगी।

जानकारी के अनुसार, रामपुर उपाध्याय से लेकर धनहा नायक तक सड़क बदहाल हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे और उखड़ी हुई सड़क के कारण यहां से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। सड़क की हालत के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है और बीमार मरीजों को अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल होता है। इसी तरह, मोहद्दीनपुर से बनकटिया मार्ग की हालत भी बेहद खराब हो चुकी है। यह मार्ग करीब दो साल से बदहाल है। सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। परतावल से डेरवा तक का मार्ग भी बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। इस सड़क में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे वाहन चालकों को आए दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Powered By Sangraha 9.0