गर्मियों में बिजली के लिए नहीं होगी परेशानी, इतने रुपये खर्च कर सुधरेगी व्यवस्था

15 Apr 2025 13:02:34

महराजगंज। जिले में बिजली व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए 39 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विभाग की ओर से बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत कराए जाने वाले कार्यों का खाका तैयार कर मंजूरी के शासन के पास भेजा है। इसके तहत पुराने उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने, नई लाइन के निर्माण, जर्जर बिजली के तारों को बदलने, एलटी लाइन तैयार करने, बिजली के जर्जर खंभों को बदलने आदि का काम होगा।

अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह ने बताया कि जिले की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर बनाने की दिशा में कार्ययोजना योजना तैयार की गई है। योजना के तहत जिले के पुराने विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। नई 11 केवी लाइनें बिछाई जाएगी। जर्जर तारों और खंभों को बदला जाएगा। एलटी लाइन तैयार की जाएगी। इसके साथ ही विद्युत उपकेंद्रों पर कैपेसिटर बैंक की स्थापना का भी प्रावधान किया गया है जिससे वोल्टेज की स्थिरता बनी रहेगी। इसके तहत सर्किल में कुल 18 उपकेंद्रों पर कैपेसिटर बैंक लगाए जाने का प्रस्ताव है। इस पर 6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 11 केवी लाइन का निर्माण होगा।

Powered By Sangraha 9.0