वन निरीक्षण से लौट रहे अधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी, दो संदिग्ध फरार

17 Apr 2025 13:51:38

लक्ष्मीपुर। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज अंतर्गत उप प्रभागीय वनाधिकारी एस.के. सिंह पर दो युवकों ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की। वन निरीक्षण से लौटते समय तिनकोनिया जंगल के पास दो संदिग्ध युवकों ने उन्हें रोका, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

वनाधिकारी एस.के. सिंह ने बताया कि वह निरीक्षण के बाद सरकारी वाहन से कार्यालय लौट रहे थे। रास्ते में तिनकोनिया जंगल के पास उन्होंने दो संदिग्ध युवकों को देखा और जब उनसे पहचान पूछी, तो युवकों ने बदसलूकी शुरू कर दी। इसके बाद वे सड़क पर वाहन रोकने का प्रयास करते हुए धमकी देते हुए फरार हो गए।

वनाधिकारी ने थाने में शिकायत दी है। आरोपियों की पहचान रघुवीर वर्मा (निवासी एकमा) और संतलाल यादव (निवासी जंगल गुलरिहा) के रूप में की गई है। आशंका है कि दोनों जंगल में अवैध गतिविधियों में शामिल हैं और पहचान उजागर होने के डर से उन्होंने यह हरकत की। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Powered By Sangraha 9.0