रेल मार्ग बंद : यात्रियों की जेब पर बढ़ा भार, निजी वाहनों से सफर कर रहे लोग

17 Apr 2025 18:45:43

महराजगंज। गोरखपुर जंक्शन, कुसम्ही और छावनी में तीसरी लाइन विस्तार कार्य के चलते गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन 4 मई तक बंद रहेगा। इस कारण यात्रियों को निजी वाहनों से अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक भार बढ़ गया है।

स्थानीय यात्रियों का कहना है कि ट्रेन उनके लिए सबसे किफायती साधन था। लेकिन ट्रेनों के बंद होने से अब टैक्सी, टेंपो और बसों से सफर करना मजबूरी बन गया है। चैनपुर निवासी अवधेश ने बताया कि रोज़गार के सिलसिले में उन्हें गोरखपुर और अन्य जगहों पर जाना पड़ता है। अब हर बार गाड़ी बुक करने में ₹2000 से ₹2500 तक खर्च हो जाता है।

सिसवा कस्बे के राकेश, जो कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े हैं, ने कहा कि मजदूरों को ट्रेनों से भेजना आसान और सस्ता था, लेकिन अब बसों से भेजने में खर्च दोगुना हो रहा है। कपड़ा व्यवसायी महेंद्र ने बताया कि ट्रेनें बंद होने से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है, क्योंकि छोटे स्टेशनों के ग्राहक अब सिसवा नहीं आ पा रहे।

गेरमा निवासी मुबारक का कहना है कि खासतौर से छात्र जो पास के शहरों में पढ़ाई के लिए जाते थे, वे सवारी गाड़ियों के बंद होने से सबसे ज्यादा परेशान हैं।
सिसवा रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुनील कुशवाहा ने बताया कि तीसरी लाइन विस्तार के चलते ट्रेनें अस्थायी रूप से बंद की गई हैं, जल्द ही संचालन बहाल होगा।

Powered By Sangraha 9.0