बाज़ारों में बढ़ी रौनक, दो महीने में 10 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद

17 Apr 2025 10:40:03

महराजगंज। जिले के बाज़ारों में इन दिनों रौनक है। जमकर खरीदारी हो रही है। लोग शादी से संबंधित खरीदारी के लिए बाजार में पहुंचने लगे हैं।
गुरुवार को कपड़ा और ज्वेलरी के अलावा, बर्तन, कास्मेटिक, किराना से संबंधित दुकानों पर भी भीड़ दिखी। व्यापारियों को सहालग के करीब दो महीने में 10 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।

शहर के मऊपाकड़, हनुमानगढ़ी चौराहा, बस स्टेशन, सक्सेना चौक की दुकानों पर खरीदारों की चहल-पहल दिखाई देखने को मिली। मऊपाकड़ चौराहे पर बुधवार को दोपहर करीब दो बजे कोई कपड़े की खरीदारी करते नजर आया तो कोई ज्वेलरी की दुकान पर गहने पसंद कर रह था। शादी, तिलक को लेकर कपड़ा कारोबारियों ने विभिन्न तरह की आकर्षक साड़ियां बाहर से मंगाई हैं।

दुर्गा मंदिर के पास कास्मेटिक की दुकान पर दुल्हन के श्रृंगार के लिए विभिन्न तरह की सौंदर्य प्रसाधन सामग्री मंगाई गई है। महिलाएं बाजार में कपड़े की दुकानों पर विभिन्न तरह की आकर्षक साड़ियां, लहंगा-चुनरी और सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीदारी करने में जुटी हैं।

शहर के सराफा व्यवसायी राजकुमार ने बताया कि सोने के दाम में तेजी के चलते लोग हल्के जेवर खरीद रहे हैं। सहालग को देखते हुए हल्के वजन के जेवर बाजार में मंगाए गए हैं, जो आसानी से लोगों की बजट में आ रहे हैं। बताया कि डाल के लिए सोने की चूड़ी, टीका, नथिया, अंगूठी, गले का हार व चांदी के पायल, बिछिया व अन्य जेवरों की मांग अधिक है। कपड़ा व्यापारी जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सहालग तेज होने के कारण कपड़ा बाजार में चमक आ गई है।

Powered By Sangraha 9.0