110 नए उप निरीक्षक तैनात, चौकी इंचार्ज समेत थानों में दी जाएगी जिम्मेदारी

18 Apr 2025 09:58:26

महराजगंज। जिले में प्रशिक्षण पूरा कर चुके 110 नए उप निरीक्षकों को तैनाती देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस विभाग ने इन नव नियुक्त सब-इंस्पेक्टरों को कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए जिले भर में विभिन्न थानों और चौकियों में भेजने की तैयारी कर ली है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन्द्र मीना ने सभी उप निरीक्षकों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लेकर उनकी दक्षता और सोच को परखा। साक्षात्कार के आधार पर योग्य उप निरीक्षकों को चौकी इंचार्ज बनाया जाएगा, जबकि अन्य को थानों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

प्रशिक्षण के दौरान उप निरीक्षकों को FIR दर्ज करने की प्रक्रिया, जनसुनवाई में व्यवहार, विवेचना की बारीकियां, फर्द लेखन और तकनीकी दक्षताओं जैसे कंप्यूटर व लैपटॉप संचालन की जानकारी दी गई। कई उप निरीक्षक कंप्यूटर तकनीक में दक्ष हैं, जिससे आधुनिक पुलिसिंग को मजबूती मिलेगी।

एसपी ने बताया कि नए उप निरीक्षकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें जनता के प्रति संवेदनशील रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। इससे कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सकेगा।

Powered By Sangraha 9.0