21 अप्रैल को रोजगार मेला, परिवहन निगम करेगा संविदा चालकों की भर्ती

18 Apr 2025 09:48:28

महराजगंज। नगर पालिका परिषद महराजगंज के बिस्मिल नगर स्थित सेवायोजन कार्यालय में 21 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें परिवहन निगम द्वारा संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी। इस चयन प्रक्रिया का नेतृत्व महराजगंज और सोनौली डिपो के एआरएम करेंगे।

सेवायोजन अधिकारी ईशान प्रकाश ने बताया कि इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है। अभ्यर्थी के पास दो वर्ष पुराना हैवी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। चयनित संविदा चालकों को ₹2.18 प्रति किलोमीटर की दर से मानदेय, 5000 किमी संचालन पर ₹3000 प्रोत्साहन भत्ता, रात्रि भत्ता, ₹1 करोड़ का दुर्घटना बीमा और ₹7.50 लाख का सामान्य बीमा लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अंग्रेजी विषय से हाईस्कूल या इंटरमीडिएट उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए टंकण, लिपिक एवं कार्यालय प्रबंधन का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल रखी गई है, जबकि साक्षात्कार 28 अप्रैल को होगा।

Powered By Sangraha 9.0