उधार मांगा तो पिता-पुत्र ने की पिटाई, पुलिस ने किया केस दर्ज

18 Apr 2025 19:44:33

महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के मंगलपुर पटखौली गांव में उधार दिए पैसे वापस मांगने पर युवक के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि गांव के ही पिता-पुत्र ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना के संबंध में पीड़ित आशुतोष सिंह ने बताया कि तीन साल पहले उसने गांव के रामभवन शर्मा को 20 हजार रुपये उधार दिए थे। धीरे-धीरे करके रामभवन ने 11 हजार रुपये लौटा दिए थे। 14 अप्रैल को बचे हुए 9 हजार रुपये मांगने के लिए वह रामभवन की दुकान पर गया, जहां रामभवन का बेटा संदीप मौजूद था।

जब आशुतोष ने संदीप से पैसे मांगे तो उसने कहा कि पिता से बात कर लो। आशुतोष ने फोन पर बात कराने को कहा तो वह भड़क गया। थोड़ी देर में रामभवन भी दुकान पर पहुंच गए और फिर दोनों ने मिलकर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मामले में रामभवन शर्मा और संदीप शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Powered By Sangraha 9.0