बहू की पिटाई से सास की मौत, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

18 Apr 2025 13:54:07

महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर डाड़े टोला में पारिवारिक विवाद ने दुखद मोड़ ले लिया जब बहू द्वारा की गई पिटाई से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंद्रावती की मौत हो गई। यह घटना रविवार, 13 अप्रैल को सामने आई थी।

मृतका की बेटी आरती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी भाभी ललिता अक्सर मां के साथ दुर्व्यवहार करती थी। रविवार को दो बोरी गेहूं को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद ललिता ने चंद्रावती को बेरहमी से पीट दिया। गंभीर चोटों के चलते बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

आरती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ललिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 352 (मारपीट) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

Powered By Sangraha 9.0