मौसम बदलते ही जिला अस्पताल का संक्रामक रोग वार्ड फुल, क्षमता से अधिक मरीज भर्ती

19 Apr 2025 18:07:44

महराजगंज। मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर साफ़ दिखाई देने लगा है। जिले के जिला अस्पताल में संक्रामक रोगों के बढ़ते मामलों के कारण संक्रमण रोग वार्ड पूरी तरह भर गया है। 26 बेड वाले इस वार्ड में वर्तमान में 35 मरीज भर्ती हैं। इनमें अधिकतर मरीज डायरिया, बुखार और निमोनिया जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं।

मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पताल प्रशासन को अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी में भी रोज़ाना 800 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं, जिससे जांच कराने में मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

नाथनगर की सीमा शर्मा ने बताया कि उनकी दो माह की बच्ची को निमोनिया है, जो चार दिन से भर्ती है और अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है। चेहरी गांव की ममता ने अपने 13 माह के बेटे को पेट दर्द और दस्त की शिकायत पर भर्ती कराया है। लक्ष्मीपुर देउरा की आशिया खातून ने अपनी आठ माह की बेटी को तेज बुखार और झटके आने पर अस्पताल में भर्ती किया है, जबकि दोगहरा गांव के रविशंकर का एक माह का बेटा निमोनिया से पीड़ित है और अब तक कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन मिश्रा का कहना है कि मौसम परिवर्तन के चलते बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे वे जल्दी संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी।

सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। दवाइयों की कोई कमी नहीं है और सभी डॉक्टरों को समय से ओपीडी में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Powered By Sangraha 9.0