प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: तीन गोदामों से लाखों के तस्करी वाले कपड़े बरामद

02 Apr 2025 11:47:49

महराजगंज। नौतनवा कस्बे के बहादुर शाह नगर में तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन गोदामों पर छापा मारकर तस्करी के लिए रखे गए लाखों रुपये मूल्य के कपड़ों की बड़ी खेप बरामद की है। तहसीलदार कर्ण सिंह और नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में, टीम ने गोदामों से भारी मात्रा में कपड़ों के गठ्ठर जब्त किए। यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि इन गोदामों में नेपाल भेजने के लिए अवैध रूप से कपड़े संग्रहीत किए गए हैं।

मौके पर कोई भी तस्कर या संबंधित व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला, जिससे प्रशासन अब गोदामों के मालिकों और तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान करने में जुटा है। बरामद कपड़ों को जब्त कर आगे की जांच के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

Powered By Sangraha 9.0