अब ई-रिक्शा को चार्जिंग स्टेशन की जरूरत नहीं, चलते-चलते होगी बैटरी फुल

21 Apr 2025 08:04:54

महराजगंज। अब ई-रिक्शा बार-बार चार्जिंग पॉइंट पर रुकने की झंझट से बचेंगे। परिवहन विभाग के नए नवाचार के तहत ई-रिक्शा में सोलर ग्रिड सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। इस तकनीक के जरिए ई-रिक्शा की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जो चलते समय ही गाड़ी को चार्ज करते रहेंगे।

जिले में वर्तमान समय में परिवहन विभाग में करीब 4000 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। एक बार चार्ज होने पर ये करीब 120 किलोमीटर तक चलते हैं, लेकिन बार-बार चार्जिंग की जरूरत इनकी सबसे बड़ी चुनौती रही है। अब सोलर पैनल की मदद से धूप के दौरान दिनभर चार्जिंग की आवश्यकता नहीं होगी और सफर सुगम हो सकेगा।

संभागीय परिवहन निरीक्षक आरडी प्रसाद वर्मा ने बताया कि विभिन्न ई-रिक्शा निर्माता कंपनियां अब नए मॉडल में यह सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। इससे ई-रिक्शा की बैटरी चलते समय भी चार्ज होती रहेगी और संचालन में सुविधा बढ़ेगी।

Powered By Sangraha 9.0