निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, जांच टीम गठित, OT सील

22 Apr 2025 11:48:19

महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के ओड़वलिया गांव स्थित हनुमानगंज टोले की एक महिला और उसके नवजात शिशु की मौत एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान हो गई। घटना बुधवार रात की है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया।

जानकारी के अनुसार, गर्भवती इंद्रावती को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे निचलौल सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां से रेफर किए जाने के बाद किसी बिचौलिए की मदद से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान नवजात मृत पैदा हुआ और कुछ देर बाद महिला की भी अत्यधिक रक्तस्राव और खून की कमी के चलते मौत हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल की ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया और जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई। टीम में एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र आर्या, डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह और डॉ. राजेश द्विवेदी शामिल हैं।

टीम ने अस्पताल स्टाफ और मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए और कहा गया है कि जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Powered By Sangraha 9.0