जिले में जल्द खत्म होंगे नंगे बिजली तार, शुरू हुआ अंडरग्राउंड केबलिंग का सर्वे

22 Apr 2025 07:57:12

महराजगंज। शहर में फैले नंगे बिजली तारों से अब लोगों को राहत मिलने वाली है। विद्युत विभाग ने शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग या इंसुलेटेड तार लगाने की योजना के तहत सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित स्थानों पर केबल बिछाने का कार्य किया जाएगा।

अभी तक शहर के कई मोहल्लों, गलियों और बाजार क्षेत्रों में लो-टेंशन व हाई-टेंशन लाइन के नंगे तार लटकते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बरसात के दिनों में यह खतरा और बढ़ जाता है। आए दिन करंट लगने की घटनाएं सामने आती हैं, जिससे जान-माल का नुकसान होता है।

विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह सर्वे कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में तारों की स्थिति अत्यंत खराब है, उन्हें पहले शामिल किया जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध ढंग से सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुधार किया जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा, और स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे न सिर्फ बिजली आपूर्ति सुचारु होगी बल्कि जानलेवा हादसों से भी बचाव संभव हो सकेगा।

Powered By Sangraha 9.0