महराजगंज में वीआईपी नंबर अब एक क्लिक दूर, प्रक्रिया हुई ऑनलाइन

24 Apr 2025 09:21:05

महराजगंज। शौकीन वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। वीआईपी और फैंसी नंबर की चाहत रखने वालों के लिए अब यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई है। परिवहन विभाग ने 1 अप्रैल से इस व्यवस्था में बदलाव कर न केवल इसे सरल बनाया है, बल्कि अब गैर-राज्य से खरीदे गए वाहनों के लिए भी यूपी में वीआईपी नंबर पाना पहले से ज्यादा आसान हो गया है।395 सीरीज में अब तक 13 बुकिंग हो चुकी हैं और इनकी नीलामी 30 अप्रैल को ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।

अब वाहन मालिक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके पसंदीदा नंबर के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।परिवहन विभाग के मुताबिक नए वित्तीय वर्ष में वीआईपी नंबरों की इस प्रक्रिया से अब तक आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यानी सरकार को राजस्व में भी फायदा हो रहा है।

शासन के निर्देश पर जनपद में इस ऑनलाइन प्रक्रिया की जिम्मेदारी एआरटीओ कार्यालय के अरविंद कुमार गौतम को सौंपी गई है, जो वीआईपी नंबर प्रक्रिया के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

Powered By Sangraha 9.0