पिटाई से पत्नी की मौत, सुनील की तीसरी पत्नी ने भी गंवाई जान

24 Apr 2025 20:58:30

परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के सुमेरगढ़ गांव में मंगलवार रात टुम्पाराय की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आया है। पहले यह दावा किया गया था कि उसकी मौत छत से गिरने के कारण हुई, लेकिन जांच में सामने आया कि टुम्पाराय की मौत उसके पति सुनील की बेरहम पिटाई से हुई थी। पुलिस ने गांव के चौकीदार की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी पति को गुरुवार को मंगलपुर बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, सुनील पश्चिम बंगाल के एक होटल में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात टुम्पाराय से हुई। करीब आठ माह पहले दोनों ने शादी कर ली और सुमेरगढ़ गांव में आकर साथ रहने लगे। टुम्पाराय के साथ एक आठ साल का बच्चा भी था।

मंगलवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर सुनील ने टुम्पाराय की पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC 304) का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पहले भी दो पत्नियों ने छोड़ा था सुनील का साथ
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पहली बार नहीं है जब सुनील ने पत्नी को पीटा हो। इससे पहले भी उसकी दो पत्नियां उसी के हिंसात्मक व्यवहार के कारण उसे छोड़कर जा चुकी हैं। पहली शादी गोरखपुर में हुई थी, जो मारपीट की वजह से टूट गई। दूसरी पत्नी भी कुछ समय साथ रहने के बाद मारपीट से तंग आकर चली गई। अब टुम्पाराय के साथ यही सिलसिला दोहराया गया, जो उसकी जान पर भारी पड़ा।

Powered By Sangraha 9.0