महिला पर प्राइवेट अंग काटने का आरोप, कार्रवाई की मांग लेकर SP ऑफिस पहुंचा परिवार

24 Apr 2025 09:32:50

महराजगंज। बरगदवा थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाद के दौरान एक महिला पर 14 वर्षीय बालक का प्राइवेट अंग दांत से काटने का आरोप लगा है। इस मामले में पीड़ित बालक को लेकर उसका पिता बुधवार को पुलिस कार्यालय पहुंचा। जनता दर्शन में एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पुलिस इस मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है। मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट का हवाला देकर घाव सामान्य बता रही है। एसपी ने इस मामले में जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पीड़ित का कहना है कि इसके पहले भी आरोपित महिला कई लोगों के प्राइवेट अंग को काट चुकी है। प्रकरण में पुलिस ने मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण भी कराई है। उसकी रिपोर्ट सामान्य बता रही है। एसपी ने प्रकरण में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Powered By Sangraha 9.0