गर्मी बढ़ते ही सांप के काटने के मामले बढ़े, एक महीने में 20 लोग हुए शिकार

25 Apr 2025 08:35:10

महराजगंज। जिले में गर्मी बढ़ते ही सांप के काटने की घटनाओं में भी तेजी आ गई है। पिछले एक महीने के भीतर 20 से अधिक लोग सांप के डसने का शिकार हो चुके हैं। इन पीड़ितों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में अब तक करीब 200 वायल एंटी स्नैक वेनम (सांप के जहर की दवा) का उपयोग किया जा चुका है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार, बढ़ती गर्मी के कारण सांप अपनी बिलों से बाहर निकल रहे हैं, जिससे खेतों, घरों और आसपास के क्षेत्रों में इनके दिखने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इनमें अधिकतर मामले ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं, जहां लोग खेतों में काम करते समय या घरों के आसपास सांपों की चपेट में आ जाते हैं।

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सांप काटने के मामलों में समय पर इलाज मिलना बेहद जरूरी है। यदि पीड़ित को जल्दी अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो एंटी वेनम इंजेक्शन से उसकी जान बचाई जा सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नैक वेनम स्टॉक में रखने के निर्देश दिए हैं।

Powered By Sangraha 9.0