एक करोड़ की धोखाधड़ी: आरोपितों की तलाश में महराजगंज पहुंची दिल्ली पुलिस

25 Apr 2025 18:47:43

महराजगंज। दिल्ली में एक करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपितों की तलाश में दिल्ली पुलिस गुरुवार को चौक थाना क्षेत्र के धरमौली गांव पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव में दबिश दी गई, लेकिन आरोपी फरार मिले।

धरमौली गांव निवासी दोनों युवक दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। आरोप है कि नौकरी के दौरान दोनों ने कंपनी के व्यापार में लगभग एक करोड़ रुपये की हेराफेरी की। इस मामले में दिल्ली के नरेला थाने में मुकदमा संख्या 713/19 भारतीय विधि की धारा 138 (एनआई एक्ट) के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था।

आरोपियों के बार-बार समन के बावजूद अदालत में हाजिर न होने पर न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया गया। वारंट के अनुपालन में दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार की अगुवाई में टीम धरमौली पहुंची। चौक थाना पुलिस की मदद से जब छानबीन की गई तो आरोपी घर पर नहीं मिले।

थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि दिल्ली पुलिस केवल मुकदमे की तामिला (warrant service) कराने आई थी, जिसे पूरा कर टीम वापस लौट गई। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Powered By Sangraha 9.0