जिला अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए उमड़ी भीड़, दूसरे दिन मिल रही रिपोर्ट

27 Apr 2025 11:39:38

महराजगंज। जिला अस्पताल महराजगंज में सीटी स्कैन कराने के लिए मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। स्थिति यह है कि रोजाना औसतन 60 सीटी स्कैन किए जा रहे हैं, जबकि मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। इससे मरीजों को न केवल अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, बल्कि रिपोर्ट भी दूसरे दिन मिल रही है।

शनिवार को अस्पताल के सीटी स्कैन सेक्शन के बाहर मरीजों की लंबी कतारें देखी गईं। कुछ लोग जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
रामकरण नामक मरीज ने बताया कि वह शुक्रवार को जांच के लिए आया था, लेकिन भीड़ के कारण शनिवार को भी दोपहर में जाकर जांच हो पाई। रिपोर्ट के लिए उसे अगले दिन फिर आना पड़ेगा।
इसी तरह शांति देवी ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि वह सुबह से लाइन में खड़ी हैं, लेकिन अब तक नंबर नहीं आया।

मनोज कुमार ने अपनी मां के इलाज के लिए आकर बताया कि सीटी स्कैन न हो पाने से काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मांग की कि भीड़ को देखते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जाए।

जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 80 लोग सीटी स्कैन कराने पहुंचे थे, जिनमें कुछ लोग केवल रिपोर्ट लेने भी आए थे।
डॉक्टरों के अनुसार, जब जांच गंभीर परिस्थितियों में होती है तो रिपोर्ट तैयार करने में भी अतिरिक्त समय लग सकता है। फिलहाल मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर संसाधनों के विस्तार की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

Powered By Sangraha 9.0