बांस-बल्लियों से मिलेगी निजात, मोहल्लों में जल्द लगेंगे बिजली पोल और तार

29 Apr 2025 10:12:18

महराजगंज। गांव से वार्ड में तब्दील हो चुके मोहल्लों के लोगों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही बांस-बल्लियों के सहारे बिजली जलाने की मजबूरी खत्म होने वाली है। शासन ने सभी नगर निकायों में पोल और तार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को सर्वे का आदेश दिया है।

पहले नामित कार्यदायी संस्थाओं ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी, लेकिन जमीनी हकीकत में कई मोहल्लों में अब भी पोल और तार नहीं पहुंचे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नई कार्यदायी संस्थाएं नियुक्त की गई हैं, जो नगर निकायों में वार्डवार सर्वे करेंगी। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जरूरतमंद इलाकों में बिजली पोल और तार लगाए जाएंगे।

जिले के जिन नगर निकायों में सर्वे होगा:
नगर पालिका परिषद महराजगंज, सिसवा, नौतनवा, और नगर पंचायत सोनौली, बृजमनगंज, आनंदनगर, पनियरा, परतावल, घुघली, निचलौल और चौक बाजार शामिल हैं।

शासन के निर्देश के अनुसार सभी निकायों में मानक के अनुरूप बिजली व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। कार्यदायी संस्थाएं जल्द ही सर्वे शुरू कर कार्य में तेजी लाएंगी ताकि लोगों को सुरक्षित और स्थायी विद्युत व्यवस्था मिल सके।

Powered By Sangraha 9.0