नकब लगाकर घर में चोरी करने वाले दो आरोपी आभूषणों संग गिरफ्तार

    29-Apr-2025
Total Views |

महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम करौता उर्फ नेबुईया में नकब लगाकर की गई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी गए आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम करौता उर्फ नेबुईया निवासी गीता देवी पत्नी जितेलाल के घर 22 अप्रैल की रात चोरों ने दीवार में नकब काटकर कीमती आभूषण चुरा लिए थे। घटना की रिपोर्ट घुघली थाने में दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को ग्राम धरमौली टोला डुमरी के पोखरे के पास एक बागीचे से दो अभियुक्तों — सुखारी (60 वर्ष) और जितेन्द्र (20 वर्ष), निवासी भिस्वा थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया — को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी गए आभूषण बरामद किए, जिनमें सफेद धातु की एक जोड़ी पायल, एक पीस बिछिया, दो जोड़ी झाला बिछिया, एक झुमका, एक पीली धातु का मंगलसूत्र और एक लॉकेट शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार सुखारी के खिलाफ पहले भी थाना कोल्हुई में आपराधिक मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।