ब्रेकअप के बाद युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, सोशल मीडिया पोस्ट से बची जान

30 Apr 2025 09:23:17

 
poisen

महराजगंज। ब्रेकअप से आहत एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसकी जान बच गई। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहे पर युवक ने सोशल मीडिया पर आत्मघाती पोस्ट डालकर जहर खा लिया था। पोस्ट को डीजीपी कंट्रोल रूम ने संज्ञान में लिया और तत्काल महराजगंज पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर युवक को अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बचाई।

भिटौली थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी 18 वर्षीय युवक परतावल क्षेत्र में किराए के मकान में परिवार संग रह रहा था। सोमवार रात 11:12 बजे उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया – "गुडबाय मेरी फेमिली और दोस्तों, अब जहर खा लिया है।" पोस्ट किसी को टैग नहीं की गई थी, लेकिन डीजीपी कंट्रोल रूम ने इसे ट्रैक किया और तुरंत महराजगंज की मीडिया सेल को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल, सिपाही रामबदन और पंकज के साथ युवक के घर पहुंचे। परिजनों को जानकारी दी गई और सभी युवक के कमरे में पहुंचे, जहां वह बेसुध पड़ा था। होश में आने पर युवक ने बताया कि उसने खाने में जहर मिलाया था। पुलिस ने तुरंत उसे परतावल सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि पुलिस टीम की तत्परता से युवक की जान बची। परतावल चौकी की टीम को इस कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Powered By Sangraha 9.0