परिवहन सेवाएं हुईं डिजिटल: लर्निंग लाइसेंस अब ऑनलाइन उपलब्ध

05 Apr 2025 14:46:34

महराजगंज। जिले के परिवहन विभाग ने अपनी सेवाओं को अधिक पारदर्शी और डिजिटल बना दिया है। अब जिले के निवासी देश में कहीं से भी लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के लिए भी ऑनलाइन 10-चरणीय प्रक्रिया निर्धारित की गई है।​

परमानेंट डीएल के लिए ड्राइविंग टेस्ट अब कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और सेंसरयुक्त कैमरों की निगरानी में होंगे। इसके लिए एक डिजिटल और ऑटोमेटेड ट्रैक विकसित किया जा रहा है, जिसमें 10 कैमरे और सेंसर लगाए जाएंगे। आवेदक के वाहन में बैठते ही उसकी चेहरे की स्कैनिंग शुरू हो जाएगी, और सेंसर उसकी गतिविधियों को ट्रैक करेंगे। यदि वाहन ट्रैक की सफेद पट्टी को छूता है, तो आवेदक को अनुत्तीर्ण माना जाएगा। फेल होने वाले आवेदकों को केवल एक और मौका मिलेगा।​

संभागीय निरीक्षक परिवहन आर.डी. प्रसाद वर्मा के अनुसार, ट्रैक का विकास कार्य जारी है, इसलिए इस माह तक पुरानी व्यवस्था प्रभावी रहेगी। आगामी माह से नई व्यवस्था लागू होने की संभावना है।

Powered By Sangraha 9.0