सिसवा बाजार से गोरखपुर के लिए सरकारी बस सेवा शुरू

06 Apr 2025 08:16:46

महराजगंज। ​सिसवा बाजार से गोरखपुर के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की सरकारी बस सेवा शनिवार को शुरू हुई। व्यापार मंडल अध्यक्ष शिब्बू खान की अगुआई में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पिछले साल सितंबर में स्थानीय लोगों ने इस बस सेवा की मांग उठाई थी, जिसे अब पूरा किया गया है।

यह बस सेवा सिसवा बाजार और गोरखपुर के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों, छात्रों और व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगी। स्थानीय लोगों ने इस सेवा की शुरुआत पर संतोष व्यक्त किया है, क्योंकि इससे उनके समय और यात्रा खर्च में कमी आएगी।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह बस सेवा प्रतिदिन सुबह और शाम के समय संचालित होगी, ताकि यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके। बस का मार्ग सिसवा बाजार से शुरू होकर निचलौल, महराजगंज होते हुए गोरखपुर पहुंचेगा, जिससे मार्ग में पड़ने वाले अन्य कस्बों और गांवों के लोग भी लाभान्वित होंगे।

Powered By Sangraha 9.0