नौतनवा में बिना रीपर कंबाइन और पराली जलाने पर होगी सख्त कार्रवाई

06 Apr 2025 08:07:18

महराजगंज। नौतनवा के नायब तहसीलदार सौरभ कुमार श्रीवास्तव ने चेतावनी दी है कि तहसील क्षेत्र में बिना रीपर के कंबाइन हार्वेस्टर के उपयोग और पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 15 अप्रैल तक खेतों में भूसा मशीनों का संचालन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।​

नायब तहसीलदार श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि यदि कोई कंबाइन हार्वेस्टर बिना रीपर के खेतों में काम करता पाया गया, तो संबंधित व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, पराली जलाने वाले खेत मालिकों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा, जिससे पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके।​

उन्होंने भूसा मशीन चालकों को भी सचेत किया है कि 15 अप्रैल तक यदि वे खेतों में मशीन चलाते हुए पाए गए, तो उनके खिलाफ भी आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Powered By Sangraha 9.0